नवंबर 14, 2020

शुभ दीवाली

हिंदी कविता Hindi Kavita शुभ दीवाली Shubh Diwali

घर-आँगन-छत-जीना-गोदाम,


स्वच्छता के छूना नए आयाम,


नए रंग में रंगा पुराना मकान,


सजे रंगोली कंदील मिष्ठान,


दीपों की सुसज्जित माला,


खील-बताशे नया पहनावा,


अभिनंदन व शुभ संवाद,


बुज़ुर्गों का शुभ आशीर्वाद,


श्यामिल रात्रि प्रकाशित भयी,


सपरिवार सबके साथ ||

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

राम आए हैं